धनबाद, सितम्बर 3 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक अज्ञात बाइक सवार बस्ताकोला निवासी चाइना देवी (45) टक्कर मारकर फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल चाइना देवी को लोगों ने उठाकर धनबाद एसएनएमएमसीएच भर्ती कराया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही बस्ताकोला में लोग सड़क पर जुटने लगे। गुस्साए लोगों ने मंगलवार को शव को झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर बाइक सवार को तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार दल बल के साथ बस्ताकोला पहुंचे। वहीं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि ...