बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- हिलसा के योगीपुर रोड में दिनदहाड़े हुई घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के योगीपुर रोड में ईदगाह के पास गुरुवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से एक लाख 60 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित रामबाबू प्रसाद ने बताया कि योगीपुर बाजार में एसबीआई की ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। दोपहर में करीब 12 बजे हिलसा एसबीआई से एक लाख 60 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रखे थे। बाइक से योगीपुर जा रहे थे तभी वह खराब हो गयी। बाइक को ईदगाह के पास मिस्त्री से दिखाने के लिए ले गये। तभी बाइक सवार दो युवक उनकी बाइक के पास रुके और डिक्की का ताला तोड़कर रुपये निकाल लिये। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया। उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश तालाब की ओर भाग निकलें। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। बदमाशों की पहचान ...