सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जोगिया चौराहे मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। उसे जोगिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज चल रहा है। जोगिया थाना क्षेत्र के मजिगंवा गांव निवासी कांती (50) मंगलवार को जोगिया चौराहा पार कर रही थीं। इस दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया और बाइक छोड़कर फरार हो गया। एसओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...