उन्नाव, सितम्बर 6 -- औरास। थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन स्थित रानीखेड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवक ने साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को टक्कर मारने से इलाज दौरान मौत हो गई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम शव गांव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। औरास थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव के रहने वाले वृद्ध हरि शंकर पुत्र दिरगज शुक्रवार दोपहर बाद साइकिल से औरास किसी काम से आए थे। जहां से वह शाम को एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से घर वापस जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह रानीखेड़ा गांव स्थित अंडरपास के निकट पहुंचा ही था कि अज्ञात बाइक सवार ने हरिशंकर की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक ने जख्मी वृद्ध को सीएचसी औरास पर भर्ती कराया। जहां प्रा...