उन्नाव, मई 10 -- बारासगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के लालकुंआ ऊंचगांव मार्ग पर गुरुवार शाम किसान खेत जाने के लिए सड़क पार करते समय बाइक के टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के पृथ्वीखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध कृष्ण पाल सिंह गुरुवार शाम घर से खेत जा रहे थे। गांव के सामने लालकुंआ ऊंचगांव मार्ग पार करते समय ऊंचगांव की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गए। घायल को परिजन बीघापुर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कृष्ण पाल खेती का कार्य करता था। कृष्ण पाल के दो बेटे हैं। जिसमें विवाहित अमित व अविवाहित अंकित है। अंकित का तिलक 23 मई व शादी 1 जून 2025 को होनी है...