समस्तीपुर, मई 11 -- समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई को दिनदहाड़े अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूटकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है, लेकिन घटना के चौथे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद लुटेरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी, डीआईयू के साथ-साथ सीआईडी की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। कई संदिग्धों को उठाकर भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। इधर पुलिस के द्वारा रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अपराधी जिस बाइक से बैंक लूटने पहुंचे थे, सीसीटीवी के माध्यम से उसकी भी जांच की जा रही है। नंबर ...