दुमका, दिसम्बर 18 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम को लकड़ाटांड़ के समीप बाइक के चपेट में आने से दो महिला सहित बाइक सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने घायल चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाय। इधर इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दुमका मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे जाम कर दिया। इस घटना में घायलों की पहचान सुधनी देवी उम्र 45 वर्ष पति उमेश दास ग्राम लकड़ाटांड़, पकू हेंब्रम उम्र 45 वर्ष पति बंगाल मुर्मू ग्राम लकड़ाटांड़, सुभाष मांझी उम्र 30 वर्ष पिता नेमानी मांझी ग्राम नोनीहाट, रोहित उम्र 28 वर्ष पिता नंदकिशोर ग्राम पिंडराबांध नोनीहाट के रुप में किया गया। इधर सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी ताराचंद एवं अवर निरीक्षक जिमी हांसदा ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम क...