मुजफ्फर नगर, मई 22 -- दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर चलती बाइक के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया,जिससे बाइक सवार दम्पति व उनका चार वर्षीय पुत्र घायल हो गया। मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव सिकरेडा गांव निवासी दिनेश गुरुवार की शाम करीब पांच बजे पत्नी पूजा व चार वर्षीय पुत्र वंश के साथ अपनी बाइक से मीरापुर जा रहा था। जैसे ही इनकी बाइक दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर उपाध्याय केंटीन के समीप पहुंची तभी अचानक सड़क किनारे खड़ा एक पोपलर का पेड़ टूटकर बाइक के ऊपर जा गिरा। जिससे बाइक सवार दिनेश उसकी पत्नी पूजा व इनका पुत्र वंश(4वर्ष) पेड़ के नीचे दब गए।तथा बुरी तरह घायल हो गए। राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने बामुश्किल तीनों का बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार बच्चें वंश को अधिक चोट आई हैं। बाद में मौके पर पहुँचे वनकर्मि...