बांका, नवम्बर 19 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया नवादा मुख्य मार्ग पर बिशनपुर मोड के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए।जख्मी की पहचान राजन दास पिता उपेंद्र दास ग्राम बिशनपुर (धोरैया) एवं पेशे से शिक्षक मुकेश कुमार पिता अमित प्रसाद ग्राम गोराडीह के बीच दोनों बाइक की टक्कर हो गई। शिक्षक स्कूल में ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहा था।इसी दौरान बिशनपुर मोड के समीप आमने सामने टक्कर हो गई। चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...