मोतिहारी, मई 4 -- चकिया, एक संवाददाता। मोतिहारी से मेहसी की ओर जा रहे दो युवक उस समय घायल हो गए जब एनएच-27 पर परसौनी टोल से पहले उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक नशे में धुत था, जिससे नियंत्रण खो बैठा और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही एनएचआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। उनके नशे में धूत होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। घायल युवक के मेहसी थाना क्षेत्र के निवासी होने की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...