अयोध्या, जुलाई 20 -- रौजागांव, संवाददाता। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना कोतवाली रुदौली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली पहुंचाया। चिकित्सक ने दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार को देरशाम को करीमपुर मोड़ पर कोपाकाप निवासी साहिल हैदर और काजी अब्बास बाइक से पर सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर हरिहरपुर बलैया निवासी आरिफ सवार थे। अचानक दोनों बाइक में आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक मनीष तिवारी मयफोर्स पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल साहिल हैदर व काजी अब्बास को जिला ...