बदायूं, जून 3 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र में सिचौली मोड़ के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पैदल जा रहे युवक को बाइक की हल्की सी साइड क्या लगी। साइड लगने के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखते ही देखते बात गालीगलौज से मारपीट तक पहुंच गई। इराहगीरों की भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होते ही यह मामला पुलिस की नजर में आ गया, जिसके बाद बिसौली पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और वायरल वीडियो के जरिए घटना की ...