सहारनपुर, जुलाई 14 -- अंबेहटा। पैठ बाजार में गांव से सब्जी खरीदने आए एक युवक की बाइक से दूसरे युवक को साईड लग जाने पर आधा दर्जन युवाओं ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। गांव अबेहटी निवासी विक्रांत पुत्र संजीव सोमवार को पीठ बाजार में बाइक से सब्जी लेने आया था जब वह दुकान से सब्जी खरीद रहा था तो एक युवक से उसकी बाइक की साइड लग गई जिसके बाद दोनों में बहस होने पर दूसरे युवक ने आधा दर्जन अपने साथियों के साथ बाइक सवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद विक्रांत बुरी तरह से घायल हो गया। दुकानदारों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस को देख युवक भाग खड़े हुए। इसके बाद गांव अंबेहटी के लोगों को जैसे युवक पर हमले की सूचना मिली तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी एकत्र हो गई तथा हमले करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी आज...