संभल, जून 10 -- थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन कस्बे में सोमवार को एक मामूली बाइक टक्कर की घटना ने अचानक हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जब कहासुनी के बाद आधा दर्जन दबंग युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बरादरी मोहल्ला निवासी हमदान किसी कार्य से सरायतरीन आया हुआ था। इसी दौरान उसकी बाइक की हल्की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते विवाद में तब्दील हो गई और देखते ही देखते पीला खदाना क्षेत्र के छह युवक इकट्ठा होकर हमदान पर टूट पड़े। हमले में हमदान के हाथ की एक उंगली में गंभीर चोट आई है, वहीं कमर पर भी लाठी-डंडों के गहरे निशान पाए गए हैं। घायल अवस्था में किसी तरह खुद को संभालते हुए हमदान पुलिस चौकी सरायतरीन पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित और सामूहिक रूप से किया गया...