फिरोजाबाद, मई 12 -- दहेज लोभियों ने एक दुल्हन के अरमानों पर पानी फेर दिया। नकदी ली, पूरा सामान लिया लेकिन पल्सर बाइक की बात शादी के दिन रख दी जिसे पूरा करने में लड़की वालों ने असमर्थता जताई तो दुल्हन पक्ष के साथ गाली गलौज कर दूल्हा पक्ष ने मारपीट कर डाली। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। मक्खनपुर में रश्मि की शादी एत्मादपुर आगरा के नगला गोला निवासी अमन पुत्र रामबाबू राजपूत के साथ तय की थी। शादी में कैश दिया और सामान भी दिया। शादी मां संतोषी फार्म हाउस मक्खनपुर में हो रही थी। अचानक बारात लाए दूल्हे और उसके परिजनों ने पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी। बारात चढ़ा बाराती दावत खा रहे थे तभी मांग रखने से कन्या पक्ष परेशान हो गया। उसने असमर्थता जताई। आरोप है कि पल्सर की मांग को लेकर दूल्हा पक्ष के लोगों ने कन्या पक्ष के लोगों को सुनाना शुरू...