सीतापुर, जून 8 -- सीतापुर। दहेज में बाइक की मांग को लेकर वर व वधू पक्ष में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद बारात बिना विवाह करे ही लौट गई। हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के महीपुरी गांव से एक बारात जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में आई थी। द्वारचार की तैयारियां चल रहीं थीं। इसी बीच बाइक की मांग को लेकर वर के पिता और वधू के पिता के बीच विवाद हो गया। बाइक की मांग पर वधू पक्ष ने वर के नाम खेत करने की बात कही। बारातियों की संख्या को लेकर भी विवाद हुआ। इसके बाद वर पक्ष बिना शादी के ही लौट गए। लड़की पक्ष ने एक लाख रुपए खर्च होने की बात कहते हुए दूल्हा विमल और उसके भाई विमलेश के खिलाफ पिसावां थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...