देवरिया, जनवरी 27 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बरहज-सोनूघाट मार्ग पर भलुअनी थाना क्षेत्र के सोनाड़ी मोड़ के निकट सोमवार को दो बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दो की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनडीहा निवासी शंकर प्रसाद 70 पुत्र यदुनाथ अपनी पत्नी कुंती देवी 65 का इलाज करा कर शाम को करीब चार बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक संजय प्रसाद 45 पुत्र रंजीत चला रहे थे। अभी वह सोनाड़ी मोड़ के निकट पहुंचे ही थे कि भलुअनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से भिड़ गई। दूसरी बाइक पर भी दो युवक सवार थे। उनकी पहचान दिनेश 20 पुत्र शंकर व सतीश 22 पुत्र जयनारायण निवासी ग...