मेरठ, नवम्बर 27 -- मेरठ-बागपत रोड स्थित बाफर रजवाहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।थाना जानी क्षेत्र के खेड़की गांव निवासी प्रदीप कुमार (42) अपनी बेटी के साथ मेरठ से गांव बाइक से लौट रहे थे। जब वह बाफर रजवाहे के पास पहुंचे और सड़क पार करने का प्रयास किया, तभी बागपत की ओर से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। वहीं प्रदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपनी बेटी को साथ लेकर रोज...