भभुआ, जुलाई 21 -- प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों युवकों को किया हायर सेंटर रेफर भभुआ-भगवानपुर पथ में सीवों गांव के पास दो बाइक में हुई टककर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की दक्षिणी सीमा के पास रविवार की देर रात दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी शोभू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार एवं महेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार शामिल हैं। आसपास के लोगों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाकर उनके परिजनों को सूचना दी। उनकी सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया। यह दुर्घटना भभुआ-भगवानपुर पथ में सीवों गांव स्थित राइस मिल के पास हुई। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों भभुआ से निजी काम कर...