पटना, दिसम्बर 14 -- बेलछी थाना क्षेत्र के रासबाग गांव के पास शुक्रवार देर रात बाइक की भिड़ंत में खगड़िया के सत्यम कुमार की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बाघाटीला के शशि कुमार और आजाद नगर के मनोज केवट शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। खगड़िया के गोपी टोला निवासी सत्यम अपने रिश्तेदार के घर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान रासबाग गांव के पास दूसरे बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें सत्यम की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार शशि कुमार और मनोज केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी पर लापरवाही से बाइक परिचालन करने का केस दर्ज किया गया है। हादसा गलत ...