मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस गुरुवार को शहर आई। यहां नगर थाने की पुलिस के सहयोग से जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर एक बाइक की नंबर प्लेट व उसके इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया। बताया गया कि मुजफ्फरपुर के नंबर प्लेट लगे बाइक से दिल्ली के शाहीनबाग थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया था। नंबर प्लेट के आधार पर बाइक की पहचान कर उस बाइक के सत्यापन के लिए पुलिस टीम दिल्ली से मुजफ्फरपुर आई है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र निवासी मो. मेहदी हसन का बाइक है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर जानकारी इकट्ठा कर रहीं है। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद पुलिस टीम दिल्ली के लौट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...