नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नया मोड़ देने वाली कंपनी न्यूमरस मोटर्स (Numeros Motors) ने बेंगलुरु में अपना नया और अनोखा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 'n - First' लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह EV ना पूरी तरह बाइक है, ना स्कूटर, बल्कि दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने कर दी सबकी बोलती बंद! फ्रोंक्स SUV को कर दिया पूरे Rs.78000 सस्ताकीमत और टारगेट ऑडियंस 'n - First' की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी ऑफर है। यह खासतौर पर शहरी युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो स्टाइल, कंफर्ट और अफोर्डेबिलिटी समेत तीनों चाहती हैं। न्यूमरस मोटर्स (Numeros Motors) के फाउंडर और CEO श्रेयस ...