गया, मार्च 11 -- भारतीय सेना में हवलदार पद पर कार्यरत प्रवीण शर्मा की हत्या बाइक की डीपर लाइट जलाने की वजह से कर दी गई। गया पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो प्राथमिकी आरोपितों की गिरफ्तारी के कबूलनामा के बाद यह दावा किया है। पकड़े गए अपराधियों में महमन्ना गांव के प्रमोद कुमार और विकास कुमार शामिल हैं। गया की पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केस दर्ज होने के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी एसपी के मार्गदर्शन में और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी और सिटी एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी जांच की। गठित टीम ने पारंम्पिक और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमरी कर एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटों के अंदर दो प्राथमिकी आरोपितों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस...