सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- शोहरतगढ़ ,हिन्दुस्तान संवाद। 43वीं वाहिनी एसएसबी व शोहरतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी की तलाशी लेने पर 315 बोर का कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति सफाई कर्मी बताया जा रहा है। शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की शाम खुनुवा एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम बगहवा चौराहा के पास तस्करों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अठकोनिया गांव के पास एक व्यक्ति बाइक लेकर कहीं जा रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। मामला संदिग्ध देख सुरक्षा जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके बाइक की डिग्गी में रखा 315 बोर का कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान क्षेत्र क...