अररिया, अक्टूबर 14 -- पकड़ने के दौरान धंधेबाज ने पुलिस के ऊंगली में दांत काटकर हुआ फरार पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज मलिक टोला की घटना पलासी, (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलियागंज मल्लिक टोला के पास एक मोटर साइकिल सवार तस्कर के डिग्गी से 29 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इस दौरान तस्कर पुलिस के साथ गुत्थम गुत्थी करने के बाद अंगुली में दांत काट कर भागने में सफल रहा। इस बाबत सअनि अमित राज के लिखित बयान के आधार पर शराब तस्कर रिजय कुमार साह उर्फ राजू साह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में सूचक अमित कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कलियागंज मल्लिक टोला के पास राजू साह नामक व्यक्ति मोटर साइकिल के डिग्गी में शराब लेकर सड़क किनारे ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इसके बाद सशस्त्र बलो...