अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला धुरियहिया में शुक्रवार को करीब 10 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से लगभग छह किलो संदिग्ध मांस (चाइना) बरामद हुआ। पुलिस मोटरसाइकिल सवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक का कहना है कि पकड़ा गया युवक काफी समय से चाइना गोस्त के धंधे से जुड़ा हुआ है। अलीगंज थाने के उपनिरीक्षक दिगम्बर दीक्षित हमराही सिपाहियों के साथ धुरियहिया में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक की डिग्गी से संदिग्ध मांस (चाइना) लगभग छह किलो मिला। पूछताछ में बाइक सवार युवक ने अपना नाम हैदर पुत्र अलीम निवासी मोहल्ला अलहदादपुर थाना अलीगंज बताया। पुलिस मांस, बाइक व युवक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में जुट गई है। संदिग्ध मा...