महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महदेवा। फरेंदा क्षेत्र के विधायक चौराहे से रानीपुर निवासी इरफान की बाइक की डिग्गी से चोरों ने तीन मोबाइल चुरा लिए हैं। वह रानीपुर चौराहा स्थित विष्णु मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर के कहने पर इन लग्जरी मोबाइल को रिपेयरिंग के लिए आनंदनगर ले जा रहा था। थानाध्यक्ष फरेंदा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...