कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व प्रधान की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये नकद पार करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। इसी के साथ आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पंइसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी निवासी अशफाक हुसैन पुत्र स्व. इस्तियाक हुसैन पूर्व ग्राम प्रधान हैं। सोमवार को वह घर से दो लाख रुपया नकद लेकर सिराथू पहुंचे। बताया कि वहां एक लाख रुपया पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में जमा कर दिया। बाकी के एक लाख रुपये बाइक की डिक्की में डाल दिए। पीड़ित पूर्व प्रधान के मुताबिक बाइक उन्होंने सिराथू स्थित एक निजी अस्पताल के पास खड़ी की थी और किसी से मुलाकात करने चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये उड़ा दिए थे। सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों क...