हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बीते रात्रि थाना क्षेत्र के एनएच-322 स्थित कल्याणी चौक के पास से एक बाइक की डिक्की से आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। जबकि रात्रि के अंधेरा का लाभ उठाकर बाइक सवार शराब कारोबारी बाइक छोड़कर भाग निकला। इस मामले में महिसौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बाइक नंबर बीआर-06-सीपी 6191 के मालिक एवं चालक को उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रात्रि करीब 8:30 बजे एनएच 322 मार्ग में चकसहौली सब्जी मंडी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान जंदाहा की ओर से तेज गति से एक बाइक आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा करने पर वह तेज गति से अपनी बाइक को कल्याणी चौक मंडी के तरफ ल...