बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। जिले के गौर थानाक्षेत्र के आमा चौराहे पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने यूपी 112 पर बाइक की डिक्की से 65 हजार रुपये चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी टिनिच श्रीहरि राय घटनास्थल पर पहुंच गए। छानबीन में चोरी की सूचना झूठी निकली। गौर थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी भूपेंद्र कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि वह सड़क किनारे बाइक खड़ी करने के बाद बीयर के दुकान के बगल में बैठे थे। जब वह वहां से बाइक के पास आए और डिक्की खोलकर देखा तो उसमें रखा 65 हजार रुपया नहीं था। उन्होंने क्षेत्र के ही एक युवक पर डिक्की से पैसा निकालने का आरोप भी लगाया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। कुछ देर बाद पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि भूपेंद्र कुमार ने झूठी सूचना डायल 112 पर दी थी। इसके बाद स्थानीय...