मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर पुलिस ने रविवार की रात बाइक की डिक्की से चार लीटर शराब बरामद की है। दारोगा सेन्टू कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बताया गया है कि रात्रि गश्ती के दौरान कच्ची पक्की से सुस्ता की ओर जा रही मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार संजीत कुमार को रोका गया। पुलिस को देख वह भागने लगा। उसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान संजीत की बाइक से चार लीटर शराब बरामद हुई। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि धंधेबाज से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वह सुस्ता का ही रहनेवाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...