मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर थाना क्षेत्र के सुतापट्टी में अहियापुर के शेखपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह की चलती बाइक की डिक्की का ढक्कन उखाड़ कर कर शातिरों ने 1,17,500 रुपये उड़ा लिए। 29 दिसंबर की इस घटना को लेकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को वह अपने घर से 67,500 रुपये लेकर निकला। जवाहरलाल रोड स्थित पीएनबी की शाखा से 50 हजार रुपया की निकासी की। दोनों रुपये को एक बैग में रख कर बाइक की डिक्की में डाल दिया। इसके बाद बाइक से खनन कार्यालय के लिए चला। सुतापट्टी में अज्ञात बदमाशों ने उसकी डिक्की का ढक्कन उखाड़ कर उससे रुपये रखा बैग निकाल लिया। बैग में पैन कार्ड व चेकबुक भी था। डिक्की की आवाज सुनकर जब बाइक रोकी तो ढक्कन खुला था और रुपये वाला बैग गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...