गिरडीह, अप्रैल 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार में गुरुवार को लोगों ने बाइक की डिक्की से रुपया निकाल कर भाग रहे एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि कल्हाबार निवासी कुंजलाल महतो अपने साढ़ू दिनेश महतो के साथ एसबीआई की ईसरी शाखा से लगभग 2 लाख रुपया निकाला था। रुपए को बाइक की डिक्की में रख दोनों ईसरी बाजार स्थित एक दुकान के बाहर बाईक खड़ी कर खरीदारी के लिये दुकान के अंदर चला गया। इस दौरान दिनेश महतो बाइक के पास ही खड़ा रहा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दिनेश महतो को बताया कि उसके शर्ट पर किसी ने थूक दिया। वह शर्ट धोने चला गया। तभी एक उचक्का डिक्की से रुपया निकाल भागने लगा। तभी दुकान के अंदर खरीदारी कर रहे कुंजलाल महतो की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने...