अररिया, नवम्बर 23 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पलासी चौक पर खेखवा चौक से आने वाली एक बाइक की डिक्की से पांच बोतल कफ सिरप बरामद किया। इस दौरान एक युवक को धर दबोचा। दबोचे गए युवक मोहम्मद अमजद बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची का रहने वाला है। इस बाबत सअनि महबूब आलम के लिखित बयान पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शनिवार की दोपहर गश्ती के गुप्त सूचना मिली के एक युवक लाल रंग की बाइक पैसन प्रो से खेखवा चौक से कोरेक्स लेकर पलासी चौक की ओर जा रहा है। सूचना मिलते हुए पलासी चौक पर देखा कि खेखवा चौक की ओर एक लाल रंग की बाइक पर एक युवक आ रहा हैं। पुलिस बल को देखते ही युवक गाड़ी बैक कर वापस मुड़ गया। भीड़ के कारण पुलिस बल ने उन्हें दबोच लिया। गाड़ी का कागज मांगने पर प्रस्तुत नही क...