बिहारशरीफ, मई 12 -- चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा मोड़ के पास हुई घटना दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे जेवर दुकानदार चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरसंडा मोड़ के पास रविवार की शाम चोर ने बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिये। दुकानदार दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी यह घटना हुई है। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स के संचालक नंदलाल प्रसाद वर्मा ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि शाम को करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद की थी। करीब 20 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी व 20 हजार रुपये डिक्की में रखे थे। थोड़ी देर के लिए वे पास की एक दुकान में रुके। वापस लौटे तो जेवर व रुपये डिक्की से गायब थे। वहां पास लगे...