अररिया, जून 7 -- ताराबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित पटेगना हनुमान मंदिर चौक के निकट शुक्रवार दोपहर की घटना बरदाहा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड संख्या नौ का रहने वाला था पीड़ित पटेगना चौक स्थित यूनियन बैंक शाखा से की थी राशि की निकासी, छानबीन में जुटी पुलिस कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना हनुमान मंदिर चौक के निकट शुक्रवार की दोपहर को उचक्कों ने बाइक की डिक्की डिक्की खोल कर 1.80 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित गोपाल कुमार झा बरदाहा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड संख्या 9 निवासी गंगा नंद झा का बेटा है। गोपाल कुमार झा ने बताया कि वे अपने भतीजा सिद्दार्थ कुमार झा के साथ रुपये की निकासी करने पटेगना चौक स्थित यूनियन बैंक शाखा गया था। चेक से एक लाख रुपयेऔर एटीम से 80 हजार की निकासी कर उसे थैला में लेकर डिक्की में रख दिया। बताया थैले में...