अररिया, सितम्बर 7 -- भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव में शुक्रवार शाम की घटना, बैंक से निकासी की थी राशि थाना में दिया आवेदन, छानबीन में जुटी पुलिस भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल और जरूरी दस्तावेज उड़ा लिए। भरना निवासी स्व. ब्रह्मदेव यादव के पुत्र चंद्रशेखर कुमार यादव शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी आशा देवी के साथ रानीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। वहां से उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी की। रुपए को एक प्लास्टिक में लपेटकर उन्होंने अपनी पल्सर बाइक की डिक्की में रखा। डिक्की में रुपए के साथ ही एक मोबाइल , कुछ कपड़े, पासबुक और दो चेकबुक भी रखे गए थे। निकासी के बाद वे सब्जी खरीदने के लिए बाजार की ओर चले गए। इसी बीच पहले से घात लगाए डिक्...