साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के बरहड़वा मेन रोड पर मंगलवार को बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने एक सेवानिवृत्त कर्मी के दो लाख रुपये समेत मोबाइल व अन्य सामान उड़ा लिये। उन्होंने बताया कि डिक्की में नगद दो लाख रुपये, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे। रिसौड़ गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सुदर्शन प्रमाणिक ने बताया कि बरहड़वा स्थित एसबीआई बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे थे। इसी दौरान चंदन स्टोर के सामने उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और चायपत्ती खरीदने के लिए दुकान में गए। कुछ ही मिनट बाद वापस लौटे तो देखा कि बाइक की डिक्की का लॉक टूटा है और डिक्की में रखा बैग गायब है। सुदर्शन प्रमाणिक ने बताया कि उनके बेटे की शादी आगामी पांच फरवरी को है । शादी के खर्च के लि...