हजारीबाग, अगस्त 29 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के अखाड़ा चौक में एक जेवर व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्के करीब साढ़े छह लाख रूपये के जेवरात ले उड़े। इसे लेकर पीड़ित जेवर व्यवसायी बबलू वर्मा ने थाना में आवेदन देकर उचक्कों की पहचान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि मां बागेश्वरी ज्वेलर्स नामक उनका जेवर दुकान हॉस्पीटल चौक के पास है। प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम को उन्होंने दुकान बंद किया। दुकान में चोरी की आशंका को देखते हुए दुकान के सभी जेवर एक बैग मे डालकर बाइक की डिक्की में रखा। घर लौटते वक्त रास्ते में अखाड़ा चौक पर वे एक टेलर दुकान पर मात्र कुछ मिनट के लिए रूके और पुनः बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और जेवर से भरा बैग भी गायब है। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन एवं पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।...