समस्तीपुर, जुलाई 6 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में बदमाश एक दुग्ध समिति के सचिव की बाइक की डिक्की तोड़कर करीब 5 लाख नकद सहित पासबुक, चेकबुक व अन्य कागजात लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर बेलसंडीतारा दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव वीरेंद्र कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संबंध में बताया है कि मैं दुग्ध समिति चलता हूं। शुक्रवार की संध्या में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रोसड़ा से किसानों के भुगतान हेतु पांच लाख रुपया निकालकर बाइक की डिक्की में रखकर घर आ रहा था। रास्ते में सिंघियाघाट स्थित एक दुकान के निकट बाइक खड़ा कर दुकान से दवा खरीदने गया। दवा लेकर वापस आया तो देखा बाइक की डिक्की खुली थी एवं डिक्की से करीब पांच लाख नगद रुपया एवं पासबुक, चेकबुक तथा अन्य कागजात गायब था। ...