बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के उत्तरवारी पोखरा द्वार देवी चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने अजय प्रसाद की बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपये नकद व आधा किलोग्राम चांदी के आभूषण को चुरा लिया है। घटना 25 अप्रैल शाम सात बजे की है। पीड़ित गोपालपुर थाना के जगन्नाथपुर निवासी अजय प्रसाद ने कालीबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अजय प्रसाद ने एफआईआर में बताया है कि वे 25 अप्रैल की शाम करीब छह बजे वैशाखवा बाजार स्थित दुकान बंद कर खिरियाघाट स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे। उत्तरवारी पोखरा द्वार देवी चौक के समीप स्थित एक कपड़ा दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दुकान के भीतर चले गए। कुछ देर के बाद दुकान से बाहर निकले तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है। डिक्की में रखा बैग गायब था। बैग में एक लाख रुपये नकद, आधा किलोग्राम चांदी के पुराने...