सासाराम, मई 29 -- परसथुआ, एक संवाददाता। महात्मा गांधी चौक के पास गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने एक व्यापारी की दुकान पर बाइक की डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपए ले भागे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेडिमेड दुकानदार जितेन्द्र कुमार साह उर्फ रंजन कोचस पीएनबी से पैसे निकाल कर परसथुआ अपनी दुकान पर बाइक खड़ा कर सटर खोलनें लगे। इसी बीच उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए से भरा झोला लेकर चंपत हो गये। बताया जाता है कि अपराधी कोचस से ही पीछा कर रहे थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद बतायी जा रही है। लोगों ने बताया कि गश्ति पुलिस महज सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी। माजरा समझ पाती तबतक अपराधी निकल भागे थे। थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच की है। अपराधी जल्द ग...