बिहारशरीफ, मई 6 -- राजगीर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास हुई घटना राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास मंगलवार को शोरुम के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित शाहपुर गांव निवासी रामजी प्रसाद यादव के पुत्र अनिल कुमार ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पीएनबी शाखा से 40 हजार रुपये निकाले थे। 10 हजार रुपये उनके पास पहले थे। रुपये को प्लास्टिक के थैले में भरकर बाइक की डिक्की में रख दिया था। बाइक को बाहर लगाकर किसी काम से शोरुम के अंदर गये। 5 मिनट बाद लौटे तो रुपये गायब थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। वे बिचाली का कारोबार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...