पूर्णिया, मार्च 20 -- रूपौली, एक संवाददाता।रूपौली थाना से महज कुछ ही दूरी पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समीप खड़ी बाइक की डिक्की को खोलकर उच्चका बैग लेकर भाग गया। पीड़ित मोहनपुर थाना क्षेत्र के इतवारी टोला बलिया गांव निवासी खोखा शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत थाना में की है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रूपौली शाखा के सामने बाइक खड़ी कर कार्य से बैंक के अन्दर गए थे। वहां से निकल कर बगल में ही एक होटल में गया। कुछ समय बाद घर आने के लिए जब बाइक के समीप गया तो डिक्की खुला देखा। डिक्की में रखा बैग गायब था। बैग में बैंक पासबुक, जमीन एग्रीमेंट के कागजात और केवला था। थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि आवेदन मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...