समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के करियन पंचायत के देवनपुर चौक के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के देवनपुर वार्ड संख्या 12 निवासी भिखर दास की पत्नी रखिया देवी (70) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो से उतरकर घर की ओर जा रहीं वृद्धा को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्र...