मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- औराई,एसं। थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर औराई पथ के रामखेतारी चौक पर शनिवार शाम बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दी, जिसकी एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी पहचान औराई थाना क्षेत्र के कोरियाही के रामसनेही महतो (60) के रूप में की गई है। स्थानीय श्याम कुमार व बलम सहनी ने बताया कि वह चापाकल का पार्ट्स लाने साइकिल से रामखेतारी चौक पर जा रहा था। हादसे में एक बाइक सवार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज करवाया गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि एक बाइक सवार को थाना पर रखा गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...