मोतिहारी, अप्रैल 19 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के वृंदावन चंवर के पास चकिया केसरिया पथ में एक साइकिल सवार की बाइक से ठोकर लगने से मौत हो गयी। वह सड़क के किनारे खड़े होकर साइकिल की खराबी ठीक कर रहा था। तभी एक लापरवाह बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिसवा बसंत निवासी मौजे लाल यादव (55) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां पर चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं क्षतग्रिस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाइक सवार के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है जिसकी इलाज अन्यत्र किसी नर्सिंग होम में चल रहा है। अस्पताल आये परिजनों ने बताया कि मौजेलाल लकड़ी चिरान मिल में मजदूरी करना था। वह प्रतिदिन की तर...