आरा, नवम्बर 24 -- आरा। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में सोमवार की दोपहर बाइक सवार ने सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी माधो चरण राय की 45 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार की दोपहर सामान खरीदने गई थी। वापस लौटने के दौरान वह सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...