मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के भीखनपुर दुर्गा स्थान के पास शुक्रवार सुबह बाइक की ठोकर से इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। यहां इलाज के दौरान दोपहर में उसने दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया। परिजनों का आरोप लगाया कि इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के इलाज की सही व्यवस्था नहीं है। कोई भी वरीय डॉक्टर इमरजेंसी में नहीं रहते हैं। मौके पर पहुंची मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों के बयान के बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया। युवक भीखनपुर गांव का इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी 30 वर्षीय चंदन साह था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह में चंदन सब्जी लेने के लिए चौक के पास गया था। वहां से लौटने ...