गोपालगंज, जुलाई 17 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव कोयलादेवा टोला में बुधवार सुबह हुए बाइक की ठोकर से 75 वर्षीय वृद्ध किसान और समाजसेवी रामचंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय रामचंद्र सिंह सुबह-सुबह टहल रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल रामचंद्र सिंह समेत तीनों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में यूपी के कसया के समीप वृद्ध किसान ने दम तोड़ दिया। घायलों का सीवान में चल रहा इलाज रामचंद्र सिंह सेमरबारी गांव के निवासी थे और समाजसेवा में सक्रिय रहते थे। उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों में कोहर...